नई दिल्ली, जुलाई 27 -- कोलकाता की सबसे प्रमुख दुर्गा पूजा समितियों में से एक, संतोष मित्रा स्क्वायर, इस वर्ष अपने पंडाल में भारत के सशस्त्र बलों की वीरता को प्रदर्शित करेगी, जिसकी थीम ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित होगी। पूजा समिति के प्रवक्ता सजल घोष ने बताया कि पंडाल में युद्ध के दृश्यों का पुनर्निर्माण किया जाएगा, जो भारतीय सेना के गौरव को उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य विस्तृत मॉडलों, नाटकीय प्रकाश व्यवस्था, ध्वनि प्रभावों और देशभक्ति गीतों के माध्यम से वीरता और बलिदान के क्षणों को प्रदर्शित करना है। भाजपा नेता घोष ने कहा कि इस थीम का उद्देश्य राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाना और राष्ट्र की रक्षा करने वालों को श्रद्धांजलि देना है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...