सीतामढ़ी, सितम्बर 16 -- सीतामढ़ी। पूजा पंडाल के निर्माण के दौरान समितियां को अग्नि सुरक्षा के मानकों को पूरा ध्यान रखना होगा। जांच के दौरान लापरवाही मिलने पर संबंधित पूजा समितियां को अग्निशमन विभाग एनओसी जारी नहीं करेगा। वहीं, लापरवाही बरतने वाले पूजा समितियां की सूची तैयार कर कार्रवाई की जाएगी। अग्निशमन विभाग की ओर से पूजा समितियों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निशमन विभाग की टीम जिले के तीनों अनुमंडल क्षेत्र में हो रहे पूजा समितियों के द्वारा निर्माण कराया जा रहे पंडालों का निरीक्षण कर रही है। इस दौरान मौके पर उपस्थित पूजा समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों से अगलगी की घटना को रोकने के लिए हर संभव उपाय बताएं जा रहे हैं। पूजा पंडाल में ये व्यवस्था करने होंगे : जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि प...