मिर्जापुर, सितम्बर 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सीओ सदर अमर बहादुर ने रविवार को कछवां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक ली। आगामी नवरात्रि, रामलीला, दुर्गा पूजा, दशमी, दशहरा व भरत मिलाप को लेकर दिशा निर्देश दिए। कहाकि परमिशन के आधार पर ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा कोई भी नई परम्परा की शुरुआत न करें। सीओ सदर ने कहाकि डीजे की ध्वनित मानक के अनुरुप रखें। मानक के विपरीत मिलने पर संबंधित खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पंडालों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। विसर्जन में बड़ी प्रतिमा को ले जाने से बचें। मानक के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करें। दुर्गा पूजा समिति अपना वालंटियर बनाएं और सूची थाने पर दर्ज कराएं। गुफानुमा पंडालों पर इलेक्ट्रॉनिक व फायर सेफ्टी यंत्र की व्यवस्था रखें। फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रिकल टीम भेजकर मुआयना भी...