लखीसराय, सितम्बर 25 -- लखीसराय। जिले में शारदीय नवरात्रि को लेकर विभिन्न स्थानों पर भव्य दुर्गा पूजा पंडालों का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन अधिकांश पंडाल अग्निशमन विभाग के मानकों के अनुरूप नहीं बनाए जा रहे हैं, जिससे कभी भी आगजनी की घटना होने की संभावना बनी हुई है। शहर के पचना रोड, गोपाल भंडार गली, बाजार समिति सहित करीब छह प्रमुख पंडालों में अग्निशमन संबंधी सुरक्षा व्यवस्था का अभाव देखा गया है। इस पंडाल में न तो अग्निशमन यंत्र लगाए गए हैं और न ही पर्याप्त निकासी मार्ग की व्यवस्था की गई है। पंडालों के भीतर बिजली की वायरिंग और सजावट सामग्री भी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर नहीं की गई है। पंडालों में सुरक्षा इंतजाम नदारद: शहर के पचना रोड, गोपाल भंडार गली, बाजार समिति सहित करीब छह प्रमुख पंडालों में अग्निशमन यंत्र, पर्याप्त निकासी मार्ग ...