जौनपुर, सितम्बर 21 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना परिसर में रविवार को सीओ प्रतिमा वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर व ग्रामीण के पूजा पंडालों के प्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। सीओ प्रतिमा वर्मा ने सभी पूजा पंडाल प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से सभी पंडालों को सुरक्षा और सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने सभी पूजा पंडालों के प्रतिनिधियों को सीसीटीवी कैमरा लगाने, सभी पंडालों में वॉलेन्टियर तैयार करने, विसर्जन समय का पालन करने, विसर्जन के दौरान गोताखोर की तैनाती, आपसी सौहार्द के साथ मनाने, पंडाल में अग्निशमन यंत्र व एक ड्रम पानी और चार बाल्टी बालू रखने, पंडाल के बाहर दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाले संस्थापक व अध्यक्ष का नाम व मोबाइल नंबर क...