किशनगंज, अक्टूबर 1 -- बिशनपुर। निज संवाददाता शारदीय नवरात्रि से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है। शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन मंगलवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों भक्तों के द्वारा अपने घरों में विधिवत रूप से की गई। वहीं महाअष्टमी के उपलक्ष्य पर मां दुर्गा के दर्शन करने को लेकर कोचाधामन प्रखंड के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर बिशनपुर,कैरिबिरपुर,चारघरिया, अंधासुर,शाहपुर,मस्तानचौक, काशी बारी,कमलपुर, कन्हैयाबारी, बड़ीजान, सहित अन्य पूजा पंडालों में भक्तों का तांता लगा हुआ है,मंदिर में माता रानी के दर्शन को लेकर भक्तों की काफी भीड़ जुट रही है। वहीं कमिटी के द्वारा पूजा पंडाल को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बिशनपुर दुर्गा मंदिर में संध्या आरती के समय श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट ...