गंगापार, सितम्बर 28 -- दो दुर्गा पूजा पंडालों से चोरों ने हजारों का सामान गायब कर दिया। आयोजकों के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत सराय कला गाँव में लगे दुर्गा पूजा पंडाल से अज्ञात चोर 45 हजार रुपये की मिक्सर मशीन और लाउडस्पीकर सेट उठा ले गए। चोरी किये सामानों में बाक्स और लीब खम्हनिया गांव के समीप एक धान के खेत में मिला। दुर्गा पूजा समिति के आयोजक गरुड़ कुमार शर्मा ने चार आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी तरह ऊंटी गांव के दुर्गा पूजा पंडाल से अज्ञात चोरों ने साउंड चुरा लिया है। चौकी इंचार्ज दिघिया के अनुसार वे एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...