गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- सेवराई। तहसील क्षेत्र के सतरामगंज बाजार, भदौरा, सेवराई, अमौरा, सुरहा, देवल, लहना, बरेजी सहित कई गांवों में पूजा समितियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भव्य पंडाल बनाए गए हैं। नवमी के दिन पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। बुधवार दोपहर आई तेज हवा और बारिश के कारण कई पूजा पंडालों की व्यवस्थाएं प्रभावित हो गईं, जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी और वे दर्शन-पूजन में लगे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...