गोपालगंज, सितम्बर 13 -- भीड़-भाड़ वाले इलाकों से गुजरी हाई टेंशन लाइन की पूर्ण केबलिंग का काम पूरा दशहरा से महापर्व छठ तक शहर से लेकर गांवों तक निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारी गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। बिजली कंपनी ने आगामी 22 सितंबर से शुरू हो रहे दशहरा मेला से पूर्व भीड़-भाड़ वाले इलाकों से गुजरे हाई टेंशन के खुले तारों की केबलिंग का कार्य पूरा कर लिया है। शहर की सड़कों के किनारे खुले में लगे करीब आधा दर्जन ट्रांसफार्मरों को लोहे की ग्रिल से घेराबंदी की जा रही है। पूजा के दौरान बिजली से संबंधित कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पंडालों के समीप से गुजरे हाई व लो टेंशन तारों में मेन्टेनेंस कार्य कराया गया है। ट्रांसफार्मरों के जंपर व अन्य जले-खराब उपकरण बदले गए हैं। खासकर कॉलेज रोड, सिनेमा रोड, स्टेशन रोड, पुरानी चौक, घोष मोड़, जादोपुर रोड, ...