सासाराम, सितम्बर 14 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम अंतर्गत आने वाले अवर प्रमंडल बिक्रमगंज, कोचस, सासाराम शहरी व सासाराम ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडालों के लिए विद्युत बोर्ड अस्थाई बिजली कनेक्शन दे रही है। शहर और ग्रामीण इलाकों में जितने भी पूजा पंडाल बनेंगे, वहां बिजली व्यवस्था को पूजा शुरू होने से पहले ही दुरुस्त किया जाएगा। इसकी जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम ब्रवीम ने दी। बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा पंडाल सदस्य अपने भार के अनुसार बिजली कनेक्शन ले सकते हैं। बताया कि बिजली कंपनी के कर्मियों को फीडर, एलटी लाइन और ट्रांसफार्मरों की पूरी तरह जांच कर मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है। ताकि पूजा के दौरान तार टूटने, सप्लाई बंद होने की संभावना नहीं रहे। पूजा पंडालों में अस्थाई कन...