लातेहार, सितम्बर 24 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के शेरेगड़ा समेत विभिन्न गांवों में स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों का सीओ बालेश्वर राम और बीडीओ सोमा उरांव ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता एवं विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने पूजा समितियों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रहे,अग्निशमन के पर्याप्त इंतज़ाम हों तथा भीड़-भाड़ नियंत्रण और शांति-व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। सीओ और बीडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की समस्या या आपात स्थिति में पूजा समितियां तुरंत स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें। अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर यह सुनिश्च...