कोडरमा, अक्टूबर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। दुर्गा पूजा तीन अक्टूबर को विसर्जन के साथ संपन्न हो चुका है, लेकिन कई पूजा समितियों द्वारा बनाए गए अस्थायी पंडाल, गेट और तोरणद्वार अब तक नहीं हटाए गए हैं। इससे शहर में यातायात प्रभावित हो रही है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। उक्त परिस्थितियों को देखते हुए सभी पूजा समितियों को तत्काल प्रभाव से दो दिनों के भीतर अपने क्षेत्रों में बनाए गए अस्थायी पंडाल, गेट और तोरणद्वार हटाने के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि इसको लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि पूजा समाप्ति के बाद सभी पंडाल और तोरणद्वार हटाकर भूमि को पूर्ववत समतल कर दिया जाए। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष और सचिव यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित अवधि में सभी अस्थायी संरचनाओं को हटा दिया जाए और संबंधित स्थानों क...