घाटशिला, सितम्बर 16 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। जमशेदपुर के टाटा स्टील समेत अन्य कई कंपनियों में दुर्गा पूजा को लेकर बोनस की घोषणा कर दी गयी है, लेकिन यूसील में अबतक बोनस को लेकर अभी तक किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं होने से कर्मियों में निराशा देखी जा रही है। यह आरोप जादूगोड़ा लेबर यूनियन के सुरजीत सिंह, सुमू यूनियन के रमेश माझी, यूरेनियम कामगार यूनियन के भरत लाल किस्कु व यूरेनियम मजदूर संघ के पुष्पराज ने लगाया है। इस संबंध में यूनियन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष प्रबंधन द्वारा विश्वकर्मा पूजा से पहले ही बोनस देने की घोषणा कर देती थी, लेकिन इस वर्ष अभी तक इस संबंध में किसी प्रकार की घोषणा नहीं हुई है। इससे की यूसील के लगभग चार हजार कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की रणनीति बनाई जा रही है। वहीं, अब प्रबंधन की शिथिलता नीति को देखते हुए कंपनी के संयुक्त य...