अयोध्या, अक्टूबर 4 -- सोहावल,संवाददाता। रौनाही थाना क्षेत्र के खिरौनी बरम बाबा के पास बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। खिरौनी गांव निवासी निवासी गुड़िया (38 वर्ष) अपनी बहनों के साथ सुचित्तागंज बाजार दुर्गा पूजा देखने जा रही थीं। इसी दौरान संजयगंज संपर्क मार्ग पर एक बाइक ने उसको टक्कर मार दी। अस्पताल पहुंचाए जाने पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। चौकी प्रभारी सुचित्तागंज चंद्रहास मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले किया गया है।एफआईआर दर्ज कर आरोपी की पहचान और तलाश कराई जा रही है। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...