गंगापार, अक्टूबर 1 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत शंकरगढ़ के मोटियान टोला में मंगलवार की देर शाम उस समय कोहराम मच गया, जब दुर्गा पूजा देखकर लौट रहे 12 वर्षीय बालक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेंद्र उर्फ छोटू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार छोटू अपने मोहल्ले में दुर्गा पूजा पंडाल से लौट रहा था। रास्ते में उसने बगल में खड़ी एक कबाड़ ट्रॉली पर बैठने की कोशिश की, तभी वह करंट की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल बालक को सीएचसी शंकरगढ़ पहुँचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले के ही एक घर के बाहर कबाड़ की ट्रॉली खड़ी थी। चोरी से बचाने के लिए उसमें करंट प्रवाहित कर दिया गया था। इसी के संपर्क में आने से बच्चे की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही ...