अयोध्या, सितम्बर 17 -- रुदौली। शारदीय नवरात्रि पर्व में दुर्गा पूजा, विसर्जन, रामलीला पर्व के मद्देनजर तहसील सभागार में तैयारी बैठक हुई। बैठक में विधायक रामचंद्र यादव ने अख्तियारपुर कैथी मार्ग को मोटरेबल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। इसके अलावा बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए फाल्ट समय से सही कराने के लिए उपखंड अधिकारी विद्युत को नर्देश दिए। एसडीएम विकास धर दूबे ने अफवाहों से बचने की सलाह दी। इसके अलावा सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने, पूजा स्थल मार्ग की नालियों की सफाई, विसर्जन घाट पर प्रकाश व्यवस्था, मल्लाहों और नाव के पर्याप्त इंतजाम, के निर्देश दिए गए। सीएचसी अधीक्षक रुदौली, मवई, सुनवा को आपात स्थिति के लिए पांच बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए। सीओ आशीष निगम ने विसर्जन जुलूस में दो साउंड बॉक्स का प्रयोग करने और अबीर- गु...