पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दुर्गा पूजा पर्व के अवसर पर जिले में शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी की हैं। आम नागरिकों को बताया है कि इस पर्व को सुरक्षित, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाना सबकी जिम्मेदारी है। पुलिस ने पूजा समिति सदस्यों, आयोजकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इन निर्देशों का अक्षरशः पालन करें अन्यथा विधि-व्यवस्था उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। आयोजकों को अपने स्वयंसेवकों की सूची, पहचान पत्र और मोबाइल नंबर सहित तैयार कर थानाध्यक्ष को देने के लिए कहा गया है। पंडाल में आने-जाने का रास्ता अलग-अलग रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि दुर्गा पूजा को शांति, सौहार्द और भाईचारे के माहौ...