सीवान, सितम्बर 23 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना परिसर में आज मंगलवार की शाम चार बजे दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में नगर पंचायत हसनपुरा सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी पूजा समिति के लाइसेंस धारकों के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोग हिस्सा लेगें। थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने कहा कि शांति समिति की बैठक में पूजा समिति से उनके पंडालों, लाइंसेंस प्राप्त करने, जुलूस की तिथि व निकलने वाले जुलूस के रुटों के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी। थानाध्यक्ष कुमार ने उक्त सभी लोगों को शांति समिति की बैठक में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...