भभुआ, सितम्बर 9 -- शहर एवं ग्रामीण इलाकों के कुंभकार अपने घरों में चाक पर कर रहे हैं तैयार बरसात से पहले ही घरों में जमा कर लिए हैं मिट्टी, धूप में करेंगे रंग-रोगन ग्राफिक्स 80 से 100 प्रति सैकड़ा बेचेंगे दीया 5 से 7 रुपए प्रति पीस बेचेंगे ढकनी 20 से 40 प्रति पीस बेचेंगे कलश (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। दुर्गा पूजा के दौरान मिट्टी के बर्तनों की डिमांड बढ़ जाती है। कलश स्थापना व पूजा के लिए कलश, दीया, ढकनी की जरूरत होती है। बाजार में इसकी मांग को लेकर शहर एवं ग्रामीण इलाकों में मिट्टी के बर्तन बनाने का काम कुंभकार शुरू कर दिए हैं। चाक पर उक्त चीजें तैयार कर धूप निकलते ही उसे सूखाकर आवां में पकाने का काम कर रहे हैं। पर्व नजदीक आने पर उसका रंग-रोगन करेंगे, ताकि बाजार में उसकी बिक्री कर सकें। जिले के मोकरी दुमदुम, सारंगपुर, चैनपुर, शेरपु...