किशनगंज, सितम्बर 27 -- किशनगंज। संवाददाता दुर्गा पूजा को लेकर एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने भीड़ वाले पूजा पंडालों के पास वाली सड़क का भी जायजा लिया। एसपी पहले रूईधासा में टाउन क्लब पूजा पंडाल के पास पहुंचे। वहां की स्थिति का जायजा लेने के बाद एसपी प्रेमपुल ब्रिज की ओर रवाना हुए। पूजा को लेकर शहर की यातायात व्यव्स्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए एसपी के निर्देश पर यातायात थाना की पुलिस के द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर कई स्तर पर तैयारियां की जा रही है। एसपी ने बारी-बारी से शहर के भीड़ वाले पूजा पंडालों का जायजा लिया। जहां जहां भीड़ की संभावना है वहां के मार्ग में वाहनों के प्रवेश को वर्जित किए जाने,पैदल मार्ग व वाहनों के परिचालन के मार्ग के रूट को भी पहले से तैयार क...