पाकुड़, अगस्त 18 -- दुर्गा पूजा को लेकर डाक बंगला परिसर स्थित आत्मा भवन प्रांगण में रविवार शाम को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई। जहां पूजन उत्सव को लेकर रणनीति तैयार हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रमुख सलाहकार नारायण भगत ने किया। बैठक में पूर्व की समिति को भंग करते हुए पुनः समिति बनाई गई। जहां वरिष्ठ सदस्यों ने पुनः पुरानी समिति को ही बहाल कर दिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष दीपक साहा व महासचिव वरुण रजक सहित अन्य को जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा बैठक में 22 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा भी तैयार की गई। इस बार भी धूमधाम से ही पूजा करने का निर्णय लिया गया। जिसमें भव्य कलश यात्रा, नवरात्रि पूजन, डांडिया (कलकत्ता), डांस प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या आदि का प्रस्ताव लिया गया। मौके पर जय क...