लखीसराय, सितम्बर 25 -- बड़हिया,निज प्रतिनिधि। जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के नेतृत्व में प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाली कवि गोष्ठी इस बार स्थगित कर दी गई है। सम्मेलन के सचिव देवेंद्र सिंह आज़ाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 सितंबर, रविवार को लखीसराय के चितरंजन रोड, प्रभात चौक स्थित होटल भारती के सभागार में पूर्व निर्धारित कवि गोष्ठी का आयोजन होना था। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पर्व के चलते पूरे जिले में त्योहारी माहौल व्याप्त है। ऐसी स्थिति में साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन संभव नहीं है। इसलिए इस माह की कवि गोष्ठी स्थगित कर दी गई है। अब यह आयोजन अक्टूबर माह के अंतिम रविवार को किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...