गया, सितम्बर 29 -- गया जी में धूम-धाम से दुर्गा पूजा मनायी जा रही है। दुर्गा पूजा के लिए शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह बड़े-बड़े खूबसूरत पंडाल बनाए गए हैं। सोमवार को महासप्तमी की पूजा के बाद पट खुलते ही मईया की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सप्तमी से शहर में बने पंडालों को देखने और माता दुर्गे के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आने लगे। बेखौफ होकर लोग मां दुर्गे के पंडालों का भ्रमण कर सके इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चार हजार से अधिक पुलिसकर्मी किए गए हैं तैनात दुर्गा पूजा को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। 656 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है। सभी पूजा पंडालों और इसके आसपास के क्षेत्रों में 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। गया जी...