भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर। दुर्गा पूजा के दौरान नगर निगम की ओर से व्यवस्थाओं को ठोस रखने के लिए सशक्त समिति की बैठक आहूत की गई है। शनिवार को होने वाली इस बैठक के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था से लेकर नगर निगम के मानकों के अनुसार पूजा पंडालों के संचालन आदि पर विस्तार से चर्चा किया जाना है। इस दौरान सशक्त स्थायी समिति सदस्य अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा करेंगे। बैठक में लिए गए निर्णय को तुरंत लागू करने की भी बात कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...