दुमका, सितम्बर 2 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका शहर के शिवपहाड़ दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह मुन्ना ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार शिवपहाड़ में दुर्गा पूजा का आयोजन पहले से भी अधिक भव्य और शानदार किया जाएगा। मां दुर्गा की प्रतिमा तथा लाइटिंग की व्यवस्था आकर्षक और आधुनिक तकनीक से की जाएगी। इस अवसर पर नई समिति का गठन भी किया गया। नई कमेटी में अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह बने। उपाध्यक्ष के पद पर रवि यादव, सचिव मृणाल मिश्रा व रूपम किशोर सिंह बंटी को बनाया गया। उपसचिव के पद पर प्रदीप पाठक, रंजीत सिंह विक्की को बनाया गया है। कोषाध्यक्ष के पद पर मनोज सिंह,महासचिव के पद पर संजीत प्रसाद भगत,अमित रक्षित,मंदिर प्रभार में उत्तम भगत, दीपेन झा को रखा गया है। पूजा की निगरानी समिति में विशाल रक्षित, सु...