बांका, सितम्बर 23 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को नवादा सहायक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूजा समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों के अलावे इलाके के दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने सरकार के गाइड लाइन से पूजा समिति के सदस्यों सहित ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कहा कि पूजा समिति को लाइसेंस लेना होगा। उन्होंने मंदिर एवं मेला प्रांगण में सीसीटीवी कैमरा लगाने, निर्वाध बिजली के लिए जनरेटर लगाने, डीजे बाजा, शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि अफवाह से बचे और सामाजिक तत्वों की सूचना दे। इस दौरान रानीटीकर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि पूजा के दौरान नवमी और विजया दशमी क...