कोडरमा, सितम्बर 21 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कोडरमा थाना परिसर में 24 सितंबर को शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि इस बैठक में थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवी, सामाजिक संगठन के सदस्य और पूजा समितियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहार के दौरान शांति और सुव्यवस्था बनाए रखना है। पासवान ने सभी से अपील की है कि वे अपने स्तर पर सहयोग करें और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्क रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...