लोहरदगा, सितम्बर 16 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर बीडीओ छंदा भट्टाचार्य की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर बल दिया गया। अधिकारियों ने निर्देश दिया सभी पंडाल से दस वालेंटियर नियुक्त करें। जो हमेशा तत्पर रहें। उनका नाम प्रशासन को भी मुहैया उपलब्ध करा दें। सभी जगह से चार-पांच तैराक भी चाहिए। जो मूर्ति विसर्जन के समय जलाशय के पास उपलब्ध रहें। इसके आलावा विवादित गाने नहीं बजाने, सभी पंडालों में यथासम्भव सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गई। मौके पर सीओ कुमारी शीला उरांव, थाना प्रभारी कुंदन कुमार, मनोज गुप्ता, शैलेश कुमार, अंकित कुमार, गौतम कुमार, अवध साहू, प्रवीण साहू, नजीर आलम खान, मोजाहिर अंसारी, सुमन उरांव, गोविंद ठाकुर, शशि ठाकुर आदि मौजूद ...