चतरा, सितम्बर 19 -- कुंदा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को कुंदा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी दीपक मिश्रा ने की, जबकि संचालन थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने किया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,प्रबुद्ध जन,व दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तार से चर्चा की गई।अंचलाधिकारी दीपक मिश्रा ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए प्रशासन हमेशा तैयार है। वही थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति मे पर्व में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग उपेक्षित है। पूजा ...