चतरा, सितम्बर 24 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर शहर में भीड़ बढ़ने लगी है। जगह-जगह पर पंडाल बनाये गये हैं ऐसे में भारी वाहनों का शहर में प्रवेश करने से लोगों को परेशानी हो रही है। इस मद्देनजर जिला प्रशासान से 22 से 28 सितम्बर तक रात साढ़े दस बजे तक और 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक रात दो बजे तक भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगा दिया है। बताया गया कि पूजा के दौरान दर्शन करने वाले की संख्या काफी रहती है, और देर रात तक लोग दर्शन करते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए की कोई दुर्घटना ना घटे इसलिये सदर एसडीओ जहुर आलम ने नो एंट्री की सूचना जारी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...