सीवान, सितम्बर 29 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर शहर का प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। रविवार को सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह और नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजू कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च थाना रोड से शुरू होकर बड़ी मस्जिद, शांति वटवृक्ष, पुरानी किला, विशुन पक्का मोड़, दक्षिण टोला, रामराज मोड़, डीएवी मोड़, सोनार टोली, कागजी मोहल्ला, नया किला होते हुए जेपी चौक तक पहुंचा और फिर नगर थाना में समापन हुआ। पूरे रूट पर दिखी सघन सुरक्षा फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल की सघन मौजूदगी देखी गई। रास्ते भर पुलिस जवान मुस्तैदी से डटे रहे। इससे आमजन को यह भरोसा मिला कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना की गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी। एसडीपीओ ने की शांति बनाए रखने की अपील एसड...