बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- दुर्गा पूजा को लेकर शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च 118 संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी फोटो 27 शेखपुरा 02 - शेखपुरा में शनिवार को निकाले गये फ्लैग मार्च में शामिल पुलिसकर्मी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को टाउन थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। अपर टाउन थानाध्यक्ष राजकुमार की देखरेख में निकाले गये फ्लैग मार्च में 300 से अधिक जवानों ने हिस्सा लिया। फ्लैग मार्च टाउन थाना से शुरू होकर पटेल चौक, खंडपर, कटरा चौक, गोला रोड, निताई चौक, चांदनी चौक होते हुए बिचली गली और गिरिहिंडा चौक से वापस टाउन थाना परिसर में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान दारोगा जयकुमार यादव, कुमारी शुभम सिन्हा, पंकज सिंह, महेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट च...