धनबाद, सितम्बर 29 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा शांति व सोर्हादपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रविवार शाम लोयाबाद और जोगता पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाल कर क्षेत्र का भ्रमण किया। आज फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम ने क्षेत्र के विभिन्न सड़कों और मोहल्लों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर लोयाबाद थानेदार पिकू प्रसाद और जोगता थानेदार पवन कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल रहे। बाइक और अन्य वाहनों पर सवार पुलिस बल ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। थानेदार पिकू प्रसाद व पवन कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर भीड़ भाड़ बढ़ने की संभावना रहती है, ऐसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने लोगों से अपील की...