साहिबगंज, सितम्बर 26 -- कोटालपोखर। दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय बाजार कोटालपोखर व गुमानी में रेडीमेड कपड़ों के दुकानों में खरीददारों भीड़ लगने लगी है । इन दुकानों में जीन्स, फुलपेन्ट , टी-शर्ट, सलवार-कमीज,पाकिस्तानी शुट सलवार सहित अन्य वस्त्र भरा पड़ा है । लोग अपने मन पसन्द कपड़े लेने में लगे हैं। वहीं युवतियां को पाकिस्तानी सलवार बेहद भा रही है। नतीजन पाकिस्तानी सलवार की मांग बाजार में अधिक है । रेडिमेड दुकानदार मो. जब्बार ने कहा की दुर्गा पूजा को लेकर कपड़े की बिक्री अच्छी है। कोटालपोखर बाजार के रेडिमेड दुकानदार विवेक कुमार बताते हैं कि रेडिमेड कपड़े की मांग तो है। लेकिन बीते साल की अपेक्षा बिक्री कम है। श्रीकुंड, कोटालपोखर के टेलर मास्टर दुकान में कपड़े सिलने को लेकर देर रात तक कपड़ा सिलाई कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...