साहिबगंज, सितम्बर 29 -- राजमहल/उधवा, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रविवार को एसडीओ सदानंद महतो के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। शहर सहित प्रखंड क्षेत्र में जामनगर, थाना परिसर से निकल शहर का भ्रमण करते हुए महाजन टोली तक फ्लैग मार्च किया। मौके उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सुरक्षा की दृष्टि कौन से फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस किसी भी अप्रिय घटना एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाई हुई है। मौके पर एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन,,सीओ मो युसूफ,थाना प्रभारी हसनैन अंसारी आदि पुलिस बल शामिल थे। उधवा। राधानगर थाना पुलिस की ओर से रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। जानकारी के अनुसार बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी व राधान...