पूर्णिया, सितम्बर 25 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर जलालगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की। अध्यक्षता सीओ साबिहुल हसन एवं सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से की। शांति समिति की बैठक में जलालगढ़ थाना क्षेत्र के सभी मेला आयोजकों एवं जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया था जहां मेला लगाने एवं उससे जुड़े विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। मेला आयोजकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि पूजा एवं मेला आयोजन को लेकर सरकार की जो नीतियां है उसका पालन करना है। किसी भी तरह क्षेत्र की विधि व्यवस्था को बनाए रखना है क्योंकि चुनाव नजदीक है, और मेला आयोजक सीसीटीवी, वाहन पार्किंग, लाइट, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेंगे। पूरे बिहार में शराब बंदी है इसलिए मेला परिसर में यदि कोई व्यक्ति शराब का सेवन करके आया हो तो ...