पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शांति और सौहार्द के माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर मेदिनीनगर सदर थाना की पुलिस ने रविवार को फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम और सदर थाना प्रभारी लालजी ने किया। फ्लैग मार्च, सदर थाना परिसर से प्रारंभ होकर जोड़, खनवां, बड़कागांव, पोखराहा, चियांकी, गोदाम चौक, भुसही, सुवा, कौड़िया सहित कई कई गांव होते हुए वापस लौटा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने पूजा समितियों के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों से मिलकर त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सभी जगहों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने आम लोगों से अफवाहों से दूर रहने और प्रशासन का सहयोग क...