पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति शक्तिनगर सिपाही टोला में धूमधाम से पूजन पाठ करने को लेकर 13 जुलाई को एक बैठक मंदिर परिसर में रखी गई है। पूजा समिति की बैठक अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में दुर्गा मंदिर में होगी। बैठक में पूजा समिति के सदस्यों के बीच मंतव्य एवं विचार रखें जायेंगे ताकि पूजा को बेहतर ढ़ंग से किया जा सके। इस बैठक को सफल बनाने के लिए मंदिर पूजा समिति के सचिव ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बैठक में पहुंच कर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...