जहानाबाद, सितम्बर 29 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर शहर स्थित सभी बैंकों में भारी भीड़ देखी गई। सबसे अधिक भीड़ बैंक ऑफ़ इंडिया और एसबीआई में थी। लोग दुर्गा पूजा में खरीदारी के लिए बैंकों से पैसा निकालने के लिए पहुंचे थे। लोगों ने बताया कि दशहरा का पर्व नजदीक आ गया है। आज के बाद बैंक भी बंद हो जाएगा। इसलिए पैसे निकालने आए हैं। लेकिन सबसे अधिक भीड़ जीविका दीदी लोगों की थी। विदित हो कि महिला रोजगार योजना के अंतर्गत जीविका दीदी लोगों को 10 हजार रुपए सरकार की तरफ से खाते में भेजे गए हैं। जीविका दीदी वह राशि निकालने के लिए पहुंची थी। बैंक ऑफ़ इंडिया के कर्मियों ने बताया कि बैंक आने वाली जीविका दीदी खाता चेक करवाने के लिए पहुंचे हैं कि मेरे अकाउंट में पैसा आया कि नहीं। जबकि मैसेज के माध्यम से भी पैसे की जानकारी मिल जाती है। बैंकों से पैसा निकाल...