जामताड़ा, सितम्बर 30 -- जामताड़ा। प्रतिनिधि। दुर्गापूजा के अवसर पर जिलेभर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग ने विशेष तैयारी की है। पूजा पंडालों और प्रमुख उपकेंद्रों पर तैनाती के लिए अधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इस प्रतिनियुक्ति में अभियंता से लेकर फील्ड स्टाफ तक शामिल हैं। इन्हें अलग-अलग क्षेत्रों, पूजा पंडालों, मंदिरों और विद्युत उपकेंद्रों में जिम्मेदारी दी गई है। ताकि पूजा के दौरान किसी भी तरह की विद्युत बाधा उत्पन्न न हो और श्रद्धालुओं को अंधेरे का सामना न करना पड़े। इन पदाधिकारी व कर्मियों को किया प्रतिनियुक्त - नाम मो. न. प्रतिनियुक्ति कार्यस्थान नरेंद्र कुमार, एई 8292379771 33 केवी-11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र, जामताड़ा संतोष कु. मंडल, एई 9340555085 33 केवी-11 केवी विद्युत शक्ति उप...