औरंगाबाद, सितम्बर 24 -- औरंगाबाद विद्युत प्रमंडल अंतर्गत विभिन्न जगहों पर दुर्गा पूजा पंडाल और कार्यक्रम स्थल के निकट बिजली उपकरणों की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। सुरक्षित तरीके से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर यह कार्य शुरू हुआ है। दुर्गा पूजा के दौरान बिजली की आपूर्ति में कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर विभिन्न जगहों पर मरम्मत का काम चल रहा है। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि भीड़ भाड़ वाले इलाके और पूजा पंडाल के समीप सभी लाइनों की निगरानी करते हुए उनकी मरम्मत का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। जहां कहीं बिजली के लोहे के पोल हैं, उन पर इंसुलेटेड पेंट कराया जा रहा है। यह कार्य देव सहित कई प्रखंडों में कराया जाना है। जो पेंट हो रहा है, उससे रिटर्न बिजली की चपेट में आने की संभावना कम हो जाती है। पूजा प...