लखीसराय, सितम्बर 23 -- कजरा, एक संवाददाता। आस्था का पर्व शारदीय नवरात्रि सोमवार से शुरू हो गया। पर्व के आगमन से ही बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, जिसमें महिलाओं की तादाद अधिक है। देवी प्रतिमा, पूजन सामग्री, चुनरी, नारियल, कपड़ा, शृंगार और मिठाई की दुकानों पर खरीदारी का दौर शुरू हो गया है।बाजारों में उमड़ी भीड़ से व्यापारियों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं। कपड़े, सजावटी सामान और धार्मिक सामग्री की बिक्री में तेजी आई है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार का नवरात्रि पर्व पिछले साल की तुलना में ज्यादा रौनक भरा है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि में चुनरी, नारियल, कलश और श्रृंगार की वस्तुओं की सबसे अधिक बिक्री हो रही है। लोग श्रद्धा से सामान खरीद रहे हैं, जिससे कारोबार में तेजी आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...