गया, सितम्बर 26 -- दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व पर संभावित भीड़ और आपात स्थिति को देखते हुए अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड में है। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और किसी भी हादसे से निपटने के लिए शुक्रवार को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मॉक ड्रिल किया। इस दौरान दमकलकर्मियों ने वास्तविक हालात की तर्ज पर अपनी क्षमता और त्वरित प्रतिक्रिया का प्रदर्शन किया। मॉक ड्रिल में सर्विस ड्रिल, हौज ड्रिल, लैंडर ड्रिल और सेट ड्रिल जैसे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। दमकल कर्मियों ने दिखाया कि आगजनी की स्थिति में कैसे तुरंत पाइप बिछाकर पानी छोड़ा जाता है, कैसे ऊंची इमारतों में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकालेने और गैस सिलेंडर ब्लास्ट जैसी आपात घटनाओं से निपटने का अभ्यास किया। वहीं रेस्क्यू ड्रिल के तहत मॉक हादसा तैयार किया गया और उसमें फंसे लोगों को सुरक्...