भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर बाजारों में इन दिनों फलों और ड्राय फ्रूट की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। फलों में सेब और केले के साथ पानीफल व शकरकंद की बिक्री बढ़ गई है। वहीं ड्राय फ्रूट में सबसे अधिक मांग मखाना की है। ड्राय फ्रूट विक्रेता अमृत जैन ने बताया कि पूजा और उपवास में सबसे अधिक मांग मखाना की हो रही है,और ग्राहकों के बीच काजू व किशमिश की भी डिमांड हैं। उन्होंने बताया कि मखाना की आवक दरभंगा, पूर्णिया समेत अन्य जिलों से होती है। ग्राहक खुले मखाने को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, हालांकि पैकेटबंद मखाने की भी डिमांड है। बताया कि मखाना की शुरुआती कीमत 700 रुपये से लेकर 1200 रुपये प्रति किलो तक है। वहीं, विक्रेता प्रवीण कुमार ने बताया कि शकरकंद की बिक्री पूजा को लेकर बढ़ गई है। इसकी आवक हंसडीहा...