औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने ओबरा प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों और जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दाउदनगर एसडीओ अमित राजन, एसडीपीओ अशोक कुमार दास, बीडीओ मो. यूनिस सलीम, सीओ हरिहरनाथ पाठक और थानाध्यक्ष नीतीश कुमार मौजूद रहे। अधिकारियों ने काली मंदिर, रथ दुर्गा और देवी मंदिर पंडाल समेत कई स्थलों का बारीकी से जायजा लिया और समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि जुलूस मार्ग पूरी तरह साफ-सुथरे और बाधा रहित रखे जाएं। पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष न...