लातेहार, सितम्बर 29 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि । दुर्गा पूजा के मद्देनज़र शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसडीएम बिपिन कुमार दुबे, डीएसपी शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च थाना से शुरू हुआ और ,शहीद चौक शास्त्री चौक, गांधी चौक, डीपाटोली, रामपूर, बिरसा चौक, समेत कई प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च का उद्देश्य केवल सुरक्षा का प्रदर्शन नहीं था। बल्कि इसके माध्यम से प्रशासन ने समाज को एकता, भाईचारे और धार्मिक सहिष्णुता का मजबूत संदेश देने की कोशिश की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दुर्गा पूजा प्रेम, शक्ति और संस्कृति का पर्व है, जो सभी धर्मों और समुदायों के बीच सौहार्द बढ़ाने का अवसर भी लेकर आता है। प्रशासन ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर किसी ने भी माहौल बिगाड़ने या सामाजिक सौहार्द ...