जहानाबाद, सितम्बर 19 -- डीएम व एसपी ने दुर्गापूजा पंडाल व ठाकुरबाड़ी मेला स्थल का लिया जायजा जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय व एसपी विनीत कुमार पूरी टीम के साथ शुक्रवार की सुबह दरधा-जमुने के पवित्र संगम स्थल बड़ी ठाकुरबाड़ी पहुंच वहां की तैयारियों का भौतिक रूप से जायजा लिया। डीएम व एसपी ने पूरे इलाके से लेकर दशहरा के दौरान भारी संख्या में जुटने वाली भीड़ के ठाकुरबाड़ी आने जाने के रास्ते का भी भौतिक निरीक्षण किया। हालांकि दुर्गापूजा के पहले एक-दो राउंड और निरीक्षण करके अंतिम रूप से कई चीजों को तय किया जाएगा। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने कई जरूरी उपायों को पूरी शिद्दत से लागू करने का निर्णय लिया है। इस साल नदी में फूट ब्रिज के टूट जाने व पानी रहने की वजह से नदी के किनारे की अच्छी तरह से बैरिकेडिंग की जाएगी। ठाकुरबाड़ी...