कोडरमा, सितम्बर 10 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। 22 सितंबर से कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो जायेगा। मां दुर्गा की साधना व भक्ति का यह पर्व नौ दिनों तक पूरे आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया जायेगा। पूजा को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक तैयारी शुरू हो गई है। पंडाल निर्माण का कार्य जोर-शोर चल रहा है, वहीं प्रतिमा को भी अंतिम रूप देने में कारिगर जुट गए है। वहीं मंदिरों का रंग-रोगन का कार्य पूरा हो चुका है। बता दें कि चंदवारा प्रखंड के चंदवारा बाजार, मदनगुंडी, तिलैया डैम व थाम में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है। साथ हीं यहां चार दिवसीय मेला का भी आयोजन किया जाता है। इधर पूजा में खरीदारी को लेकर कपड़े, जूता-चप्पल आदि के दुकान भी सज-धजकर तैयार हो चुके हैं। दो-चार दिनों के बाद से खरीदारी को लेकर बाजार में रौनक भी बढ़ जायेगी।

हिं...