सीतामढ़ी, सितम्बर 28 -- शिवहर। दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट की मीटिंग हॉल में डीएम विवेक रंजन मैत्रय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्धारित समय पर प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर शांति एवं सद्भाव पूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि ड्यूटी में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को पूरे क्षेत्र पर विशेष नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तादी से कार्य करें। कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। अधिकारियों को किसी भी प्रकार के अफवाहों का खंडन तुरंत करने का निर्देश ...