चतरा, सितम्बर 21 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा शांति पूर्ण मनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने की। बैठक में प्रखंड में दुर्गा पूजा शांति पूर्ण मनाने को लेकर कई तरह का सुझाव दिया गया। जिसमें पूजा पंडाल से शांति व्यवस्था के लिए सीसी कैमरा लगाना, वोलेंटियर को कार्ड उपलब्ध कराना, सभी पंडाल में कमिटी के सदस्यों के नाम और मोबाइल नंबर के साथ सूचि प्रदर्शित करना,किसी भी धर्म के विरुद्ध भड़काऊ गाना नहीं बजाना बजाना शामिल है। ऐसे करते पाए जाने पर कानून संगत उक्त पूजा पंडाल के अध्यक्ष एवं सचिव वगैरह के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पंडाल में आगजनी से बचाने को लेकर बालू एवं अन्य व्यवस्था रखना अनिवार्य है। वहीं सभी पूजा पंडालों के अध्यक्ष व सचिवों को निर्देशित किया गया ...